वनप्लस 6 को मिलना शुरू हुआ ऐंड्रॉयड पाई अपडेट

​Oneplus 6 स्मार्टफोन यूजर्स का इंतजार अब खत्म हो गया है। कंपनी ने अपने वनप्लस 6 यूजर्स के लिए ऐंड्रॉयड के लेटेस्ट वर्जन 9.0 Pie का स्टेबल अपडेट देना शुरू कर दिया है। इसके बारे में कंपनी ने ट्वीट कर जानकारी दी। इससे पहले वनप्लस 6 यूजर्स को यह अपडेट​ OxygenOS Open Beta 1 प्रोग्राम के तहत मिल रहा था। अब कंपनी ने यूजर्स को स्टेबल अपडेट देना शुरू कर दिया है।

from Tech News in Hindi:Latest Tech Hindi News,PC and Gadgets Launch,Reviews News,& Mobile Phones https://ift.tt/2I3RGuJ

Comments