पहले ऐंड्रॉयड फोन बारे में ये बातें जानते हैं आप?

टेक्नॉलजी की दुनिया में 10 साल किसी चीज को पूरी तरह बदल सकते हैं। गूगल के ऐंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम ने भी पिछले 10 सालों में कई पड़ाव देखे। 22 सितंबर को गूगल के ऐंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम की 10 वीं सालगिरह थी। जी हां, 22 सितंबर 2008 को गूगल के को-फाउंडर्स सर्जेई ब्रिन और लैरी पेज ने पहला ऐंड्रॉयड स्मार्टफोन लॉन्च किया था। इस फोन को Google, HTC और T-Mobile की साझेदारी में बनाया गया था। इस फोन को नाम दिया गया G1, और इसकी कीमत रखी गई 399 डॉलर। ऐसा माना जाता था कि आईफोन को टक्कर देने वाला यह पहला वास्तविक प्रतिद्वन्दी था। आपको बताते हैं पहले ऐंड्रॉयड फोन से जुड़ी कुछ ऐसी बातें जो शायद आप नहीं जानते होंगे...

from Tech News in Hindi:Latest Tech Hindi News,PC and Gadgets Launch,Reviews News,& Mobile Phones पहले ऐंड्रॉयड फोन से जुड़ी खास बातें...

Comments