बेंगलुरू को जल्द मिलेगी मुफ्त वाई-फाई की सुविधा

गोविंदराज नगर वार्ड में फ्री वाई-फाई की सुविधा लॉन्च करते हुए डीसीएम ने कहा कि सरकारी एजेंसियां फ्री वाई-फाई की यह सुविधा पूरे बैंगलूरू में देने के बारे में विचार कर रही हैं। दरअसल रिलायंस जियो गोविंदराज नगर वार्ड में 3 किलोमीटर रेडियस के दायरे में यह सुविधा उपलब्ध करा रहा है। इस क्षेत्र में लोग अपने मोबाइल नंबर को पासवर्ड के रूप में इस्तेमाल करके इस सार्वजनिक वाई-फाई सेवा का लुत्फ उठा सकेंगे।

from Tech News in Hindi:Latest Tech Hindi News,PC and Gadgets Launch,Reviews News,& Mobile Phones https://ift.tt/2DokkrO

Comments