स्थापना दिवस पर BSNL ने ग्राहकों को दिया 'गिफ्ट'

BSNL 1 अक्टूबर को अपने 18 साल पूरे कर रहा है और इस मौके पर कंपनी ने ग्राहकों के लिए आकर्षक रीचार्ज पैक्स पेश किए हैं। अपने स्थापना दिवस को यादगार बनाने के लिए बीएसएनएल ने अपने ग्राहकों के लिए चार नए स्पेशल टैरिफ वॉउचर (एसटीवी) लॉन्च किए हैं। STV 18 नाम के प्रमोशनल वाउचर में ग्राहकों को अनलिमिटेड वॉइस कॉल्स, अनलिमिटेड डेटा के साथ अनलिमिटेड विडियो कॉल्स मिलेंगी। इस ऑफर की वैधता 2 दिनों की है।

from Tech News in Hindi:Latest Tech Hindi News,PC and Gadgets Launch,Reviews News,& Mobile Phones https://ift.tt/2Osb7TS

Comments