रेडमी नोट 6 प्रो और रेडमी नोट 5 प्रो में कौन है बेस्ट?

Xiaomi Redmi Note 6 Pro आज भारत में लॉन्च कर दिया गया। इस फोन को रेडमी नोट 5 प्रो का सक्सेसर कहा जा रहा है। रेडमी नोट 6 प्रो शाओमी का पहला फोन है जिसमें 4 कैमरे मौजूद हैं। इस फोन में कंपनी ने ड्यूल रियर कैमरा सेटअप के साथ ही सेल्फी के लिए ड्यूल फ्रंट कैमरा दिया है। इसके साथ ही रेडमी नोट 6 प्रो में रेडमी नोट 5 प्रो के मुकाबले कई और बेहतरीन फीचर दिए गए हैं। आइये जानते हैं कि किन मामलों में रेडमी नोट 6 प्रो रेडमी नोट 5 प्रो से अलग है।

from Tech News in Hindi:Latest Tech Hindi News,PC and Gadgets Launch,Reviews News,& Mobile Phones https://ift.tt/2AcTyxQ

Comments