Honor 8C के साथ लॉन्च होगा फिटनेस ट्रैकर Honor Band 4

29 नवंबर को ऑनर अपना स्मार्टफोन ऑनर 8सी लॉन्च करने का साथ ही एक नया फिटनेस ट्रैकर ऑनर बैंड 4 भी लॉन्च करने वाला है। ऑनर बैंड 4 में हार्ट रेट मॉनिटर और स्लीप मॉनिटर जैसे कई बेहतरीन फीचर्स मौजूद हैं। बताया जा रहा है कि भारत में इसकी कीमत 2,000 रुपये के आसपास हो सकती है।

from Tech News in Hindi:Latest Tech Hindi News,PC and Gadgets Launch,Reviews News,& Mobile Phones https://ift.tt/2E0maib

Comments